Monday, November 14, 2011

लोकपाल को लेकर राहुल गांधी से चंद सवाल -


1. आप कहते हैं कि लोकपाल को संवैधानिक दर्ज़ा दिया जाएगा. लेकिन संविधान संशोधन के लिए आप संसद में दो तिहाई बहुमत कहाँ से लाओगे? कहीं यह अगले कई साल तक मामले को संसद में लटका कर रखने की चाल तो नहीं? 

2. संविधान में संशोधन करके देश में पंचायतें भी बनाई गई है. पूरे देश में पंचायतें आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी हैं. हालत ये हैं कि एक ब्लॉक अफसर भी पंचायत के ऊपर हावी रहता है. आइ.ए.एस. अधिकारी के सामने तो पंचायत की कहीं कोई औकात ही नहीं है. देश सख्त लोकपाल कानून चाहता है. संवैधानिक लोकपाल भी देश के आई.ए.एस. अफसरों का गुलाम बनाकर रखा जाएगा या आपके दिमाग में इसके लिए कोई और योजना है? 

3. जब जनता आपकी पार्टी से पूछती है कि "कैसा लोकपाल आएगा ?" तो वे कहते हैं "अब तो यह काम संसदीय समिति कर रही है. उसी को तय करना है." लेकिन जब आप उत्तर प्रदेश की जनता से वोट माँगने जा रहे हैं तो जनता को बता रहे हैं कि "लोकपाल संवैधानिक होगा." क्या यह मान लिया जाए कि संसदीय समिति आपके कहने पर काम कर रही है? 

4. और अगर सचमुच आप जानते हैं कि कैसा लोकपाल लाया जा रहा है तो यह भी बता दीजिए कि -   

(1) लोकपाल की नियुक्ति कैसे होगी? सत्ता पक्ष के लोग अपने चमचों और खासमखास भ्रष्ट लोगों को लोकपाल न बना सकें इसके लिए कुछ व्यवस्था होगी या नहीं? 
(2) इसमे गरीब आदमी रिश्वतखोरी की शिकायत कर सकेगा या नहीं ? 
 (3) इसमें आम आदमी से जुड़े मसलों जैसे - सरपंच, पटवारी, थानेदार, जूनियर इंजीनियर, एसपी, कलेक्टर, से लेकर स्कूल अस्पताल में भ्रष्टाचार की शिकायत की जा सकेगी या नहीं? 
 (4) ए राजा जैसे मंत्रियों को खरबों रूपए का घोटाला करने की खुली छूट देने वाले प्रधानमंत्री की भूमिका की  जांच लोकपाल कर पाएगा या नहीं? 
(5) रिश्वत लेकर फैसला सुनाने वाले जज के खिलाफ जांच करने का अधिकार लोकपाल के पास होगा अथवा नहीं? 
(6) पैसा लेकर सवाल पूछने वाले या वोट डालने वाले सांसदों के भ्रष्टाचार की जांच लोकपाल कर पाएगा या नहीं? 
(7) क्या सरकार सीबीआई को लोकपाल के अधीन करेगी या मुख्यमंत्रियों की गर्दन दबाए रखने के लिए इसे अपने कब्ज़े में ही रखेगी? 

5. अगर आपके पास इन सवालों के जवाब नहीं हैं तो फिर आप यह कैसे जानते हैं की लोकपाल एक सख्त कानून आ रहा है और उसे संवैधानिक दर्ज़ा प्राप्त होगा?

15 comments:

  1. दुर्भाग्य है की आज भी देश की एक बड़ी जनसंख्या मालिक नहीं गुलाम बनना चाहती है और सत्ता की दया और कृपा के आधार पर अपना विकास चाहती है।

    ReplyDelete
  2. the way congress politicians are suppressing peacfull requests and agitations of people of India - a day will come, when violence will take over. congress politicians will be decimated and go the Qaddafi way. that will be the end of nehru family and end of mahatma gandhis' political mistakes.

    ReplyDelete
  3. उसमे राहुल गाँधी से क्या पूछना देस के हित में नहीं होगा तो ये लड़ाई जरी रखनी हे
    और वेसे भी ये सब बड़ी बाते उसके छोटे दिमाग में नहीं आती

    ReplyDelete
  4. What are the credentials of this Amul baby. Even the title "Gandhi" has been stolen from Bapu Gandhi. People should now wake up and get rid of this dynasty.

    ReplyDelete
  5. the so called yuvraj can't be asked any questions as he only talks shit in front of people who don't ask him any questions. we dare him to a national debate on lokpal with our leader, the true youth icon, arvind kejriwal. just give us this one oppurtunity, doodh ka doodh aur pani ka pani ho jayega. i request u all great leaders to carry this torch forward. we salute you.

    ReplyDelete
  6. the act under which lokpal will be given constructional status will not be lengthy It is a proviso under Article 368 of Part 20 of the Constitution that governs the issue of the amendment of the Constitution. the proposed amendment would not need ratification of the states so it could be passed in a single day.

    moreover constutional status has following benefits

    1.Constitutional act is always above a parliamentary act , So any act by parliament will not be able to cross-cut Lokpal
    2. Being Constitutional mandatory lokpal will be COMPULSORY in each and every state.

    3.Being Constitutional mandatory lokpal will be COMPULSORY in each and every state.

    4.Lokpal will be difficult to tamper or influence

    5.It would not be easy to remove Lokpal bill

    ReplyDelete
  7. gandhi tag ko lekar congress hamesha se vote lete aae he ... agr aisa he to kyu mahatma gandhi congress se nahi jude the ???? aur rahul gandhi se mera sirf itna sawal he ki kya he unne des ke lie //// self ke kya kia he wo to pata he hame poora kora chitta he IIT student ne fbk par update kia he ,,,,,. gandhi ji hamesha se local train me safar krte the without any publicity to fir rahul ka local train me safar krna kyu publically dhikhaya jata he ?????

    ReplyDelete
  8. shayad jan lokpal bill kabhi nahi aayega

    ReplyDelete
  9. Rahul Gandhi ko khud nahi pata ki me kya houn or kya bol raha houn to bi in sawalo ka jawab kya dega. bo apne khandan ke nam par kha raha hain.

    ReplyDelete
  10. प्रिय पाठक,
    भारत में एक मजबूत लोकतन्त्र है | ये नहीं तो आने वाली सरकार को तो सरकार एवम् सरकारी तन्त्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए जनलोकपाल जैसे मजबूत क़ानून को लाना पड़ेगा ही|

    ReplyDelete
  11. सर, गांधी परिवार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है, बोफोर्स सौदा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, इसके अलावा और भी कई अन्य घपले रहे होंगे जिनको ये गांधी खानदान छिपा लेता है या इनके चहेते चमचे नेतागण इनको सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं, इनकी आड़ में और भी पार्टी के भ्रष्ट नेता देश को लूट-खसौट कर खा रहे हैं. गांधी परिवार की पूर्ण सम्पत्ति की जांच क्यों नहीं की जाती, सोनिया के रिश्तेदारों की जांच क्यों नहीं की जाती. यह एक बड़ा सवाल है. और यही वजह है कि ये लोग जनलोकपाल बिल को लाने से कतरा रहे हैं. गांधी खानदान पूरा जेल में सड़ रहा होगा, यदि जनलोकपाल बिल आ गया तो.

    ReplyDelete
  12. if anna's lokpal will come then rahul,sonia,manmohan all will go in jel.

    ReplyDelete
  13. मनीष सिसौदिया जी आप क्यों अपनी उर्जा और समय इन गैर जरुरी सवाल पूछ कर बर्बाद कर रहे? संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है चार पांच दिन और रुक जाइए.टीम अन्ना को इतनी जल्द किस बात की है?आप एक सवाल का जवाब दे दें कि जिस मुद्दे पर अन्ना ने अपना अनशन खत्म किया था कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल बिल लाएगी तबतक हम चुप्प रहेंगें,फिर ऐसी क्या आफत आ गई कि आप लोग समय से पहले ही फूट पड़े? क्या टीम अन्ना को इन बीच के महीनों में अपनी प्रासंगिता खोने का डर है?

    ReplyDelete
  14. Aj rahul Gandhi apni pachan ko khuka hai islia is ka jabab unka pass nahi hoga.

    ReplyDelete
  15. meri ye samajh men nahi aa raha hai ki jagah jagah raahul ki foto ko kyon laga diya jata hai, hai to ye usi parivaar ka, emergeny kisne lagai, kaashmir ka kes kisane atakaya, bofors men kaun sa parivar aur usake rishedaar saamil the ? are bhaya usi chaki ka pisa aata ye rahul bhi khata hai jis chakki ka indra ne khaya, rajiv gandhi ne khaya, sonia kha rahi hai aur ab kangres ka ye betaj ka rajkumar bhi vahi khaata hai, kahata hai, aur vahi be sir pair ki baat karata hai. bhagavan bachae is parivar se. !!! kyon kaise laga, mirch lagi unako jo unhen poojate hain. jai shree ram. jay anna ji ki.

    ReplyDelete