Thursday, June 23, 2011

लोगों के दिमाग से अन्ना को कैसे निकालेगी सरकार

शाम्भवी शर्मा उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में रहती है. ८ जून को जब अन्ना हजारे के साथ हज़ारों लोग राजघाट पर अनशन पर बैठे तो उसके परिवार ने अपने घर पर ही उपवास किया. शाम्भवी के लिए उपवास एक व्रत था स्वयं से.  इसलिए मां के बार कहने के बाद भी उसने पूरे दिन पानी तक नहीं पीया. क्यों? "क्योंकि मैं अन्ना हजारे के साथ अनशन पर थी, अपने देश के भविष्य के लिए".

कांग्रेस पार्टी के नेता और सरकार अगर अपनी ताकत दिखाएंगे तो १६ अगस्त को अन्ना हजारे और हम सबको जंतर मंतर से खदेड़ सकते हैं. दिल्ली से भगा सकते हैं. जेल में डाल सकते है. यानी हर वह काम कर सकते हैं जिसे वे 'सबक सिखाना' कहते हैं. लेकिन शाम्भवी शर्मा जैसी एक बच्ची के मन से अन्ना और उनके आन्दोलन को कैसे निकालेंगे? और याद रहे शाम्भवी शर्मा अकेली नहीं है. अन्ना हजारे के साथ लाखों हैं. लोकपाल कानून के लिए आन्दोलन में अन्ना के साथ जो लोग जुड़ रहे हैं उनमें से हरेक का जज्बा यही है. इस जज्बे को कैसे निकालेगी यह सरकार और कांग्रेस के नेता.
हमें जंतर मंतर पर जाने से रोक सकते है. लेकिन गाज़ियाबाद के उस व्यापारी को कैसे रोकेंगे जिसने ८ जून को अपनी ही दुकान पर तख्ती लगा ली - " अन्ना के साथ आज मैं भी उपवास पर हूँ". पुलिस की लाठी या अन्ना और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमे या फर्जी प्रचार चलाकर इसे नहीं रोका जा सकता. सरकार इसे अगर रोकना चाहती है तो इसका एक ही उपाय है. अन्ना जैसा लोकपाल कानून मांग रहे हैं वैसा कानून बना दो.

2 comments:

  1. In this high time of extreme corruption Anna is the symbolic icon against corruption.So people of India will never forget Anna and his sacrifice.As much as the govt. will comment against Anna ,people will be attracted towards him more and more.People of India know Anna is not like Ramdev to whom the govt. will pressure to stop fast by it's political agenda.Anna the man and leader of all the common men in India and voice of all justice denied individuals.After the 1st fast of Anna at Jantar Mantar ,the 2nd fast is going to be more furious for our incapable govt. to fight against corruption.LONG LIVE ANNA--LONG LIVE INDIA.JAI HIND.

    ReplyDelete
  2. होंगे कामयाब
    होंगे कामयाब
    हम होंगे कामयाब एक दिन
    मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
    हम होंगे कामयाब एक दिन

    हम चलेंगे साथ-साथ
    डाल हाथों में हाथ
    हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन
    मन में है विश्वास पूरा है विश्वास
    हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन

    ReplyDelete